आसुस ने पेश की 13 इंच, 14 इंच और 15 इंच में दुनिया की सबसे छोटी नोटबुक रेंज

नई दिल्ली
आसुस ने आज बेहद आकर्षक डिजाइन व कमाल की परफॉरमेंस से युक्त सबसे कॉम्पैक्ट ज़ेनबुक सिरीज़ लैपटॉप पेश करने की घोषणा की। ये नवीनतम मॉडल हाई टैक कोटूर ज़ेनबुक लैपटॉप सिरीज़ की नुमाइंदगी करते हैं जो अपने सुंदर, पहले व हल्के मिनिमलिस्ट डिजाइन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। आसुस के पीसी व गेमिंग हैड आर्नोल्ड सू ने इस लांच के मौके पर कहा, ’’पिछले तीन दशकों में आसुस ने अर्थपूर्ण इनोवेशन और कंप्यूटिंग अनुभव को उत्कृष्ट बनाने के लिए सूक्ष्म विवरणों को परिष्कृत करने पर ध्यान केन्द्रित किया है। नवोन्मेष की हमारी लगन अब भी जारी है, ये नई नोटबुक डिजाइन व फीचर्स के लिहाज से इतनी अनूठी हैं की ये लोगों के कंप्यूटर इस्तेमाल करने के अनुभव को बदल डालेंगी और वे कमाल के काम कर पाएंगे। आज एक बार फिर ‘दुनिया के सबसे छोटे’ लैपटॉप प्रस्तुत करते हुए हम अत्यंत गौरव महसूस कर रहे हैं जो परफॉरमेंस से समझौता नहीं करते और पूरी तरह पोर्टेबिलिटी पर फोकस करते हैं। हमें विश्वास है की हमारे उपभोक्ता आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध नई ज़ेनबुक रेंज को पसंद करेंगे। ये सभी मॉडल अपने डिस्प्ले साइज़ के लिहाज़ से दुनिया के सबसे कॉम्पैक्ट लैपटॉप हैं और रॉयल ब्ल्यू या आइसिकल सिल्वर रंगों में उपलब्ध हैं। सबसे मज़बूत एयरोस्पेस ग्रेड ऐल्यूमिनियम से निर्मित ज़ेनबुक्स न केवल खूबसूरत हैं बल्कि बेहद मजबूत व टिकाऊ भी हैं। टिकाऊपन व मजबूती के लिए ये कड़े मिलिट्री मानकों पर खरे उतरे हैं। इसने जिन परीक्षाओं को पास किया है उनमें शामिल हैं- ऊंचाई, तापमान व आद्र्रता की चरम पर्यावरणीय स्थितियों को, और साथ ही गिरने, झटके व कंपन के परीक्षणों को भी इसने पास किया है। इन लैपटॉप्स में ’अर्गोलिफ्ट’ हिंज है जिससे लैपटॉप खुलने पर पीछे से कीबोर्ड अपने आप उठ जाता है जिससे टाइपिंग में सुविधा मिलती है। यह लैपटॉप के नीचे हवा के लिए स्थान भी बना देता है जिससे गर्मी बाहर निकलती है और ऑडियो भी बेहतर होता है क्योंकि वह स्थान ईको-चैम्बर के तौर पर काम देता है। नई ज़ेनबुक में अल्ट्रा नैरो फ्रेम बेज़ेल हैं जिन्हें हम ’नैनो-ऐज’ डिस्प्ले कहते हैं। इन नैरो डिस्प्ले फ्रेम बेज़ेल की वजह से डिस्प्ले छोटी लैपटॉप बॉडी में में फिट हो पाते हैं, लैपटॉप के कॉम्पैक्ट साइज़ का यही राज़ है। नई ज़ेनबुक के नैरो डिस्प्ल फ्रेम बेज़ेल के टॉप ऐज में वैबकैम भी फिट है। यह अल्ट्रा थिन वैबकैम 3डी आईआर की क्षमता से युक्त है जो प्रयोक्ता को सुविधा देता है की वो कम रोशनी में भी विंडोज़ हैलो लॉगिन सिस्टम के जरिए अपने चेहरे से लैपटॉप कीे अनलॉक कर सके। ज़ेनबुक सिरीज़ को अतुलनीय सुंदरता और अविश्वसनीय शक्ति के लिए पहचाना जाता है, और ये नई ज़ेनबुक भी इसका अपवाद नहीं हैं। इन नए मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ हाई परफॉरमेंस घटक मौजूद हैं जिनमें शामिल हैं- 8जी जैनरेशन इंटेल कोर आई7 क्वाड कोर सीपीयू एनवीडीआ जी फॉर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स क्यू ग्राफि़क्स 16 जी बी अल्ट्रा फास्ट आरएएम पीसएलइ एसएसडी और सबसे तेज़ गीगाबाइट क्लास वाईफाई। नई ज़ेनबुक्स के डिस्प्ले में 4के यूएचडी रिज़ोल्यूशन तक का डिस्प्ले है और अल्ट्रा स्लिम डिस्प्ले फ्रेम बेज़ेल के साथ ये कम विज़ुअल विकर्षण के साथ ज्यादा इमर्सिव व्यूइंग अनुभव देते हैं, जिससे ये ऑन-द-गो रचनात्मकता या मनोरंजन के लिए उम्दा पसंद बन जाते हैं। सभी मॉडल पीसएलइ एसएसडी और 16 जी बी तक रैम से लैस हैं जिससे ज़ेनबुक जटिल दस्तावेज बनाने, डाटा माइनिंग, फोटो रिटचिंग, वीडियो ऐडिटिंग या गेमिंग के लिए आदर्श बन जाती है। नई ज़ेनबुक सिरीज़ प्रयोक्ताओं को ज्यादा व तुरंत काम करने में मददगार है। निरंतर सक्रिय रहने वाले पेशेवरों को सबसे तेज़ गति पर कनेक्टिड रहने में मदद मिलती है। सभी ज़ेनबुक मॉडलों में गीगाबिट क्लास वाईफाई और आसुस वाईफाई मास्टर टेक्नोलॉजी है जिससे अल्ट्राफास्ट डाउनलोड व स्मूद स्ट्रीमिंग हो पाती है और पहले से ज्यादा स्थिर नेटवर्क मिलता है। इसके अलावा नवीनतम ब्लूटुूथ 5.0 प्रयोक्ताओं को सुविधा देता है की वे नई लो-पावर्ड पेरिफेरल व ऐक्सैसरीज़ के फायदों का लाभ उठा सकें। ये उत्पाद फ्लिपकार्ट, अमेजऩ व पेटीएम पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी, 30 जनवरी 2019 से उपलब्ध हैं।



Searching Keywords:
#Mumbai # Automotive Supplier Company # Schfflor India Limited # Board of Directors # Fourth Quarter # Dharmesh Arora # Industrial Areas #New Delhi # Visa Processing # Outsourcing Services # BLS International # Third Quarter # Net Profit # Bombay Stock Exchange # Continuous Period