एचपी ने नए प्रोबुक नोटबुक्स के साथ कॉमर्शियल पीसी पोर्टफोलियो का किया विस्तार

नई दिल्ली
एचपी इंक इंडिया ने भारत में आज पावरफुल और स्टाइलिश एचपी प्रोबुक 445 जी6 नोटबुक पेश की। एचपी कॉमर्शियल पोर्टफोलियो में शामिल यह नया पावर-पैक्ड हल्के वजन का अल्ट्रा-स्लिम नोटबुक है, जिसमें नवीनतम एएमडी रेज़ेन प्रोसेसर लगा है और इसे आधुनिक व्यवसायों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बनाया गया है। आधुनिक एसएमबी वर्कफोर्स और अन्य बढ़ते व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया एचपी प्रोबुक 445 जी6 उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है, जो समय बचाने, टिकाऊपन की चाहत रखने और मूल्य प्रदान करने के लिए टैक्नोलॉजी का लाभ उठाना चाहते हैं तथा अपने कारोबार को लेकर उत्साहित रहते हैं। एचपी प्रोबुक 445 जी6 अब 67,260 रुपयेे की कीमत में उपलब्ध है। एचपी प्रोबुक 445 जी6 में अल्ट्र-स्लिम चेसि के साथ क्रिस्प लाइन्स, स्पश्ट किनारा और परिष्कृत प्राकृतिक सिल्वर तथा आयोडाइज़्ड एल्युमीनियम फिनिश और तकरीबन बॉर्डरलेस डिस्प्ले जैसी खासियतों से लैस है। यह 180 डिग्री की धुरी के साथ खुलता है और प्र्रोबुक 400 सीरीज़ में इस फीचर को पहली बार लगाया गया है, तथा ‘ले-फ्लैट’ डिजाइन के माध्यम से यह कहीं ज्यादा तरीकों से विभिन्न कार्य माहौल में सहयोग करने की सहूलियत प्रदान करता है। एचपी इंक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, पर्सनल सिस्टम्स श्री विक्रम बेदी ने कहा, ‘‘भौतिक और डिजिटल दुनिया के सम्मिश्रण से हमारे काम और व्यक्तिगत जीवन कहीं ज्यादा एकीकृत हो गए हैं। आज के पेशेवर ऐसी डिवाइस चाहते हैं जो उनके जीवन से जुड़ा हो, प्रतिबिंबित करेे कि वे कौन हैं और ऑफिस तथा अन्य जगहों पर भी उत्पादकता बनाए रखे। एचपी प्रोबुक डिवाइसेस की नई रेेंज के साथ हमने अत्याधुनिक पीसी इनोवेशन के तहत् रोमांचक तथा सुरक्षित डिवाइस के स्तर को ऊपर उठाना जारी रखा है, जो हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करता है। एचपी इंक इंडिया में हेड - कॉमर्शियल, पर्सनल सिस्टम्स, श्री संजीव पाठक नेे कहा, ‘‘एचपी में हम हमेशा अंतर्दृष्टि-आधारित इनोवेशन में यकीन करते हैं। हम आधुनिक वर्कस्पेस में अच्छी डिजाइन, उच्च परफॉर्मेंस, सिक्योर कंप्यूटिंग उपकरणों की आवश्यकता को समझते हैं। नई एचपी प्रोबुक 445 जी6 को इन्हीं अंतर्दृष्टि पर बनाया गया है और यह हमारी अगली पीढ़ी की नोटबुक है जिसे हर कार्यस्थल की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रकार यह एक प्रीमियम और इमर्सिव पीसी अनुभव प्रदान करता है। एचपी द्वारा कराए गए आईडीसी के अध्ययन Shaping The Future of Work in the Digital Era के अनुसार पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच की रेखाएं मिट रही हैं, जिससे कार्यस्थल, कार्यबल और कार्यशैली में व्यापक बदलाव आ रहा है। अपनी अत्याधुनिक डिजाइन, उन्नत सिक्योरिटी फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ एचपी प्रोबुक 445 जी6 कामकाज के इस नए युग की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तैयार है।



Searching Keywords:
#Mumbai # Commercial Vehicle Industry # Tata Motors # Yes Bank # Digital Synergies # Digital Retail Finance # Loan Applications # Rajesh Kaul # Nipun Jain # MIB Group #New Delhi # Nissan # After Sales Service Campaign # Happy With Nissan # 11th Edition # Free Vehicle Check-Up # Free Car Top Wash # Accessories # Rakesh Srivastava # Nissan Kicks-The Intelligent SUV # Summit Technology CVT