एसबीआई ने दी ग्राहकों को राहत, अब 31 दिसंबर तक मान्य रहेंगे बैंकों के चेक

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए नई घोषणा की है। बैंक ने ग्राहकों को हाल में विलय हुए बैंकों की चेकबुक को 31 दिसंबर तक मान्य कर दिया है। यानी एसबीआई के सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक चलेंगे। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को यह जानकारी दी। पहली अप्रैल 2017 से एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।
इस मान्यता को बढ़ाने के बाद भी सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर से पहले नई चेकबुक के लिए आवेदन करना जरूरी है। 31 दिसंबर के बाद किसी भी सहायक बैंक या भारतीय महिला बैंक का पुराना चेक मान्य नहीं होगा।


Searching Keywords:
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घोषणा चेकबुक मान्य ट्विटर अकाउंट #SBI bank #Cheque book #Twitter account #Fusion #application