होण्डा की नई सीबीआर 650 एफ की बुकिंग शुरू
नई दिल्ली। मोटरसाइकल प्रेमियों का इंतज़ार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि.ने भारत में होण्डा की नई सीबीआर 650 एफ की बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
शानदार राइडिंग, आक्रामक स्टाइल और चौड़े इंडक्शन रोर के साथ नई सीबीआर 650 एफ मोटरसाइकल प्रेमियों को स्पोट्र्स टूरिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।
नई सीबीआर 650एफ मध्यम वजऩ की सुपर स्पोर्ट स्टाइल मोटरसाइकल है, जो पतले, एरोडायनामिक फेयरिंग एवं खास तौर पर डिज़ाइन किए गए एयर डक्ट्स से युक्त है। इसके नीचे 649 सीसी, डीओएचसी इनलाईन, चार सिलेंडर वाला इंजन और नया 6-स्पीड शॉर्ट रेशो गियरबॉक्स है। उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए सीबीआर 650 एफ को नई एलईडी हैडलाईट, बेहतर निस्सिन ब्रेक कैलिपर्स, शोवा ड्यूल बेंडिंग वॉल्व टाईप-फोर्क तथा ब्रॉन्ज़्ड इंजिन एवं हैड कवर्स के साथ पेश किया गया है।
इस मौके पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसीडन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, नई सीबीआर 650 एफ, सीबीआर सीरीज़ की स्टाइलिश, स्पोर्टी मोटरसाइकल है। इनलाईन 4 सिलिण्डर इंजन के पावरफुल परफोर्मेन्स एवं स्पोर्टी स्टाइल के साथ सीबीआर 650 एफ राइडरों को खूब लुभाएगी। नई सीबीआर 650 एफ अपने पिछले संस्करण की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश की गई है और खास बात तो यह है कि इन नए फीचर्स के लिए आपको अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। हमें विश्वास है कि इसकी रोचक सवारी मोटरसाइकल प्रेमियों को राइडिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।


Searching Keywords:
होण्डा सीबीआर 650 एफ स्पोट्र्स टूरिंग मोटरसाइकल फीचर्स #Motorcycle #Honda #booking #CBR 650 F #design super sports