हम आतंकवाद के खिलाफ थोपा गया युद्ध नहीं लड़ेंगे : इमरान

वल्र्ड डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार किया है उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध को देश पर थोपा गया युद्ध करार दिया है। साथ ही कहा है कि वह अपने देश के अंदर ऐसा कोई युद्ध लडऩे नहीं जा रहे हैं। इमरान का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर बार बार आरोप लगा रहे हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने अमेरिका की मदद नहीं की। और पाकिस्तान को दिए जाने वाले 1.3 बिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है। विश्व विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे पीटीआई चीफ इमरान ने कहा कि हमने अपने देश के अंदर थोपा हुआ युद्ध अपने युद्ध की तरह लड़ा है और इसकी भारी कीमत भी चुकाई है। इस पूरे युद्ध से हमारे सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को भी भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा लेकिन अब हम ऐसा कोई युद्ध पाकिस्तान के अंदर नहीं लडऩा चाहते हैं।



