स्पेन में भूस्खलन, ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, एक की मौत, 44 घायल

वल्र्ड डेस्क
स्पेन में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से मंगलवार को बर्सिलोना के निकट एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। आपात सेवा ने ट्विटर पर कहा कि सुबह सवा छह बजे (स्थानीय समयानुसार) बर्सिलोना से 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में वकारिसेस शहर के पास ट्रेन के छह डिब्बों में से दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 131 लोग सवार थे। घटना में 41 लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्पेन के टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में दिखा है कि बचावकर्मी लोगों को निकाल रहे थे। ट्रेन संचालक आदिफ ने एक बयान में कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण भूस्खलन से मनरेसा और बर्सिलोना के बीच गुजरने वाली ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।



