किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के भवनों को गिराने का दिया आदेश

एजेंसी, सियोल
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के डायमंड माउंटेन रिजॉर्ट में स्थित दक्षिण कोरिया निर्मित होटलों और अन्य पर्यटन भवनों को नष्ट करने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना नहीं करेगा और उस स्थान पर अपने पर्यटन को बहाल करेगा। किम ने रिजॉर्ट का दौरा किया और उसकी सुविधाओं को जर्जर तथा उसमें राष्ट्रीयता की कमी बतायी।



Searching Keywords:
#Pakistan # India # Punjab # kartarpur corridor #Rising water # India # Guterres # एंटोनियो गुटेरेस # जलवायु परिवर्तन