राहुल गांधी बोले, न्याय योजना के बाद भाजपा बुरी तरह से परेशान

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि न्याय योजना के बाद से भाजपा बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि न्याय से 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के दो लक्ष्य पूरे होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम 'न्याय' योजना से भारत के सबसे गरीब परिवारों को न्याय दिलाना चाहते हैं और गरीबी समाप्त करना चाहते हैं। राहुल गांधी एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंचित वर्गों से जो छीन लिया है, हम उन्हें वह लौटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना काम ठीक से किया होता तो अब तक गरीबी समाप्त हो चुकी होती। कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि 'न्याय' योजना परिवर्तनकारी साबित होगी और यह राजकोष पर बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय भार के, 'पूरी तरह से संभव' है।



Searching Keywords:
#New Delhi # rape victim # Lok Sabha # Adhir Ranjan Choudhary # Smriti Irani # Om Birla # TN Pratapan # Superintendent Dr. Sunil Gupta # Eyewitness Ravindra #Hyderabad # Veterinary Doctor # Crime Scene Reconstruction # Cyberabad Police # VC Sajjanar # Mohammad Arif # Naveen # Siva # Hyderabad Gang Rape # Ashok Gehlot # Shanti Dhariwal # Mob Litching # Antisocial Element