व्यापम घोटाले में 31 आरोपियों को दोषी करार

25 को सीबीआई कोर्ट सजा पर सुनाएगी फैसला
भोपाल
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को 31 आरोपियों को दोषी करार दिया। वर्ष 2013 की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती घोटाले में सीबीआई की तरफ से पेश की गई चार्जशीट पर अदालत ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट 25 नवंबर को दोषियों की सजा पर अपना फैसला सुनाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले व्यापम का नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल था जिसे अब 'प्राफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड' किया जा चुका है। जनवरी, 1970 में व्यापम के सफर की शुरुआत हुई थी। इसे पहले प्री-मेडिकल टेस्ट बोर्ड के नाम से जाना जाता था। इसका गठन मेडिकल परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए किया गया था। 1981 में गठित प्री-इंजिनियरिंग बोर्ड को प्री-मेडिकल बोर्ड के साथ 1982 में मिला दिया गया। दोनों को मिलाकर व्यावसायिक परीक्षा मंडल का गठन किया गया। यह बोर्ड और भी शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षाएं आयोजित करता था।



Searching Keywords:
#Lucknow # Ayodhya Railway Station # Ram Mandir # Ayodhya dispute # Supreme Court # Modern Executive Lounge # Jagdish Shukla # Rail India Technical and Economic Service #Mathura # Deputy CM # Dinesh Sharma # Yogi Adityanath # Education System # GLA University # Joint Advance Technology Center # Dr. Omkar Rai # Centralized Monitoring Center