एक मैदान पर 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

लंदन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज यहां लार्ड्स में अपना 100वां टेस्ट विकेट लेकर एक विशिष्ट क्लब में जगह बनायी जिसमें अब तक केवल स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का दबदबा था। एंडरसन किसी एक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान मुरली विजय को विकेट के पीछे कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। एंडरसन से पहले मुरलीधरन ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी और उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन मैदानों पर यह अद्भुत कारनामा किया था। मुरलीधरन ने एसएससी कोलंबो में 166, असगिरिया स्टेडियम कैंडी में 117 और गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में 111 विकेट लिये हैं। पहली पारी में 20 रन देकर पांच विकेट लेने वाले एंडरसन को इस क्लब का सदस्य बनने के लिये भारत की दूसरी पारी शुरू होने से पहले केवल एक विकेट की दरकार थी। श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ जल्द ही इस क्लब के तीसरे सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने गाले में 99 विकेट लिये हैं जबकि एसएससी कोलंबो में उनके नाम पर 84 विकेट दर्ज हैं। भारत की तरफ से किसी एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम पर हैं।
उन्होंने फिरोजशाह कोटला दिल्ली में 58 विकेट हासिल किये हैं।



Searching Keywords:
#Islamabad # Football League # La Liga # Rial Betis # Joaquin Sanchez # Athletic Bilbao # Alfredo di Stefano # Inaki Williams # Yuri Berchiche #Islamabad # Test series # Sri Lankan team # terrorist attack # Pakistan Cricket Board # Wasim Khan # Shoaib Akhtar # Mickey Arthur # Misbah-ul-Haq