अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व के साथ निभाये

धौलपुर
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सरकारी कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण मीना ने कलेक्टे्रट में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी तथा उन्होने कहा कि सम्बंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व के साथ निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह आर.ए.सी परेड ग्राउण्ड पर होगा जिसमें झण्डारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में जिले के स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों की वीरांगनाओं तथा प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। यहां प्रात: साढे 8 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला, उपखण्ड, तहसील मुख्यालय और सभी गांवों में प्रात: साढे 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सभी विद्यालयों के कार्यक्रम प्रात: साढे 7 बजे तक पूर्ण हो जाने चाहिये। जिला मुख्यालय स्थित सभी विद्यालयों के विद्यार्थी सुबह 8 बजे रैली के रूप में आरएसी ग्राउण्ड पहुंचेंगे। मुख्य समारोह में बैठक, सफाई व्यवस्था के लिए नगरपरिषद आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तैयारी रखे कि बरसात होने पर भी मैदान में पानी न भरे और कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाये। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रिहर्सल होने चाहियें ताकि मुख्य समारोह में लय और ताल बनी रहे। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 7 से 9 बजे तक धौलपुर पंचायत समिति परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 14 और 15 अगस्त को सभी राजकीय भवनों पर रोशनी होगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व तथा इसकी पूर्व संध्या पर शहर में सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए हैं। इन सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चेतन चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भंवर लाल कांसोटिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Searching Keywords:
#Jaipur # Riff Film Club # Rajasthan International Film Festival # Sixth Edition # Jawahar Kala Kendra # Screening # Seminar # Workshop # Talk Show # Cinepolis # World Trade Park # Birla Auditorium # Federation of Film Society of India # Somendra Harsh #Jaipur # UDH Minister # Shanti Dhariwal # Jaipur Development Authority # Shiv Enclave # Gehlot Govt # T. Ravikant # Jaipur Development Commissioner