नवंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़ी, वोडा-आइडिया में कमी जारी: COAI

नई दिल्ली
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने नवंबर में एक लाख नये उपभोक्ता अपने नेटवर्क में जोड़े। कंपनी के ग्राहकों की संख्या में पिछले दो माह से लगातार कमी आ रही थी। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन -आइडिया के ग्राहकों में नवंबर में भी कमी दर्ज की गयी। इस तरह यह लगातार तीसरा महीना है, जब कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी। सीओएआई के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में 65 लाख उपभोक्ताओं ने वोडाफोन -आइडिया को छोड़ दिया लेकिन 42 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ वह देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता बनी रही। सितंबर और अक्टूबर में भारती एयरटेल के ग्राहकों में क्रमश: 23 लाख और 18 लाख की गिरावट दर्ज की गयी थी। वहीं इन दो महीनों में वोडाफोन -आइडिया ने क्रमश: 66 और 73 लाख ग्राहक गंवा दिए। रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि, नवंबर में उसने कितने ग्राहक जोड़े, इसका विवरण अभी उपलब्ध नहीं हो सका है। सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, "भारत में डिजिटल खाई को पाटने के लक्ष्य के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी और डेटा सेवाएं आवश्यक हैं।



Searching Keywords:
#New Delhi # Caman Series # Transion India # Offline Smartphone Brand # Techno # Counterpoint Research Market # Year-End Report # Arijit Talpatra # Best Any Light # Premium Smartphone # Anti-Oil Fingerprint # More RAM Storage # Intelligent Camera Kit #New Delhi # Smartphone Industry # Shaomi # Weibo # Radmi Note 7 # Selfie Camera # Mid-Range Smartphone # Gorilla Glass # Dual Rear Camera # Fingerprint Scanner